बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर महदेईया गांव के समीप मां नगीना शाही कॉलेज के निकट हुए सड़क दुर्घटना में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी नंदेष उरांव(21)की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध ने मृतक के जीजा कमलेश उरांव ने बताया कि हम लोग गढ़वा से से विंद्धमगंज जा रहे थे और इन्हें यूपी के राबर्ट्सगंज लाइसेंस बनवाने जाना था, तो हम लोग इन्हें विंधमगंज छोड़ देते।
उन्होंने बताया कि हम लोग सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान ट्रक सड़क पर हुए गढ़े के कारण झिलमिलाया, यह मोटरसाइकिल पर सबसे पीछे बैठे थे। जिससे यह गिर पड़े और ट्रक इनके ऊपर चढ़ गया। जीजा ने बताया कि हम लोग तीन मौजूद थे। गाड़ी पर दो लोग सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा गई है। इधर सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। वहीं थाना पुलिस चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर थाना में ले आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jDm0O2






No comments:
Post a Comment