Breaking

Monday, November 30, 2020

प्लेसमेंट का पहला फेज शुरू, ओएनजीसी में 20 काे नाैकरी, पहले भी कंपनी ने 10 स्टूडेंट्स का 19-19 लाख रुपए के पैकेज पर चयन किया

आईआईटी आईएसएम, धनबाद में फुल टाइम हायरिंग प्लेसमेंट का पहला फेज साेमवार की आधी रात से शुरू हुआ, जाे 23 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन साेमवार काे रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक माइक्राेसाॅफ्ट, स्प्रिंकलर, उड़ान, गाेल्डमैन सैस, अमेजन, माॅर्गन स्टेनली, बजाज ऑटाे आदि कंपनियां ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू आदि ले रही हैं।

दिन के 12 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जागाैर, फ्लिपकार्ट, वालमार्ट, फाेन-पे, रिलायंस जीओ आदि कंपनियां ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू आदि लेंगी। काेविड-19 काे देखते हुए इस बार हर कंपनी ऑनलाइन चयन प्रक्रिया ही अपना रही है, जिसमें कंपनी प्रतिनिधि अपने दफ्तर और स्टूडेंट्स अपने-अपने घराें से प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हाेंगे।

ओएनजीसी में 20 स्टूडेंट्स काे नाैकरी

ऑयल एंड नेचुरल गैस काॅरपाेरेशन (ओएनजीसी) में 10 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट 19 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं में अधिकतर अप्लाइड जियाेलाॅजी और जियाेफिजिक्स एमएससी से हैं। इनमें अद्रीजा चक्रवर्ती, स्वेता पटनायक, राेहित गुप्ता, मनीष रंजन, देवानंद पुर्ती, साैम्या रंजन मिश्रा, अरिजीत कुमार मंडल, पायल हाजरा, शालिनी सिंह और अरविंद यादव शामिल हैं। इससे पहले भी कंपनी ने 10 स्टूडेंट्स का 19-19 लाख रुपए के पैकेज पर चयन किया था।
जाे कंपनियां आज आधी रात से शामिल हाेंगी

2 दिसंबर की आधी रात से लेकर सुबह 11 बजे तक स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सैमसंग, फ्यूचर फर्स्ट जैसी कंपनियां चयन प्रक्रिया में शामिल हाेंगी। वहीं, दिन के 12 से लेकर रात 11 बजे तक जाेमैटाे, अमागी, आईबीएम, फिंजर्व आदि कंपनियां स्टूडेंट्स की जांच परीक्षा और साक्षात्कार लेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39p0sDo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages