Breaking

Thursday, November 26, 2020

बिजली चोरी के आरोप में 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज

झारखंड बिजली वितरण निगम रांची के आदेश पर 25 नवम्बर को प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। यह छापामारी दिन के 11:30 से 3:30 बजे तक चलाया गया। जिसमें 21 लोगों के विरुद्ध एलटी तार में टोका लगाकर अवैध ढंग से बिजली जलाने को लेकर कांडी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मझिआंव के कनीय विद्युत अभियंता अमल राय ने 21 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है। साथ ही एक लाख 16 हजार 900 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उनमें सोहगाड़ा गांव के महेंद्र बैठा, मुनेश्वर राम, संजीव कुमार, चंद्रदीप मिस्त्री, उमेश बैठा, संजय बैठा, राम राज राम व राजा राम बैठा, मोखापी मोड़ के यशवंत कुमार रवि शामिल हैं। साथ ही जयनगरा गांव के राज कुमार मेहता, सुदामा मेहता, श्यामदास मेहता, सुरेश मेहता, उमेश मेहता, डबलू मेहता, रघुनाथ प्रसाद, जितेंद्र मेहता, योगेंद्र मेहता, मनोज मेहता, बसंत मेहता व सुरेश मेहता के नाम भी शामिल हैं। छापेमारी दल में जेई अमल राय, सहायक विद्युत अभियंता गढ़वा 2 कामेश्वर ठाकुर, बिजली कर्मी जितेंद्र कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार रवि व नंदन राम शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39kPSNE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages