Breaking

Thursday, November 26, 2020

हरे-भरे पेड़ाें को नहीं काटने की उपायुक्त से लगाई गुहार

मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल गढ़वा के महासचिव सुरेश मानस ने उपायुक्त, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व डीएफओ गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल को एक आवेदन दिया है। उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान सड़क के किनारे खड़े हरे पेड़ को नही काटने की बात कही है। उक्त आवेदन में कहा है कि गढ़वा जिला मुख्यालय से कांडी प्रखंड के सोन नदी तक छत्तीसगढ़ की कम्पनी आरकेटीसी द्वारा पथ चौड़ीकरण व निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त सड़क में गढ़वा से मझिआंव के बीच सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में शीशम के पेड़ खड़े है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा उक्त जीवनदायी वृक्षों को काटने की अनुमति प्रदान करने के लिए डीएफओ गढ़वा उतरी वन प्रमंडल को आवेदन दिया गया है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उक्त वृक्षों से उक्त सड़क से गुजरने वाले लोगों को शीतल छाया प्रदान की जाती है। साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यावरण की स्वच्छता व स्वास्थ्यकर वायु उपलब्ध कराती है। जिले में यही एक मात्र सड़क है जिसके दोनों ओर इतनी संख्या में हरे भरे पेड़ खड़े है।जो हर समय प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं। सुरेश मानस ने कहा है कि मानव के स्वास्थ्य की शर्तों पर संगठन कोई समझौता नही करेगी।पेड़ो की रक्षा के लिए सामाजिक आंदोलन, राष्ट्रीय हरित अभिकरण व उच्च न्यायालय के शरण में भी जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3799H81

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages