पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने गंगा बाढ़ कंट्रोल कमीशन के निदेशक अजय कुमार और अजित कुमार से मुलाकात किया। सांसद ने कोयल और सोन नदी से सुण्डीपुर-डुमरसोता के पास हो रहे कटाव के संबंध में चर्चा की। सांसद ने अधिकारियों से सीकेएच दास मुख्य अभियंता गंगा बाढ़ कंट्रोल कमीशन और उनकी टीम द्वारा समर्पित रिपोर्ट पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि नदी में अभी पानी अधिक है। जिसके कारण सर्वेक्षण का कार्य फरवरी के पहले शुरू नहीं किया जा सकता है।
उन्हें यह भी बताया गया कि तटबंध बनाने में किसानों की काफी भूमि चली जाएगी। खासकर 60 फीट चौड़ाई की जमीन 13 किमी तक लेनी पड़ेगी। इसमें किसानों को बहुत असुविधा होगी। किसानों को असुविधा से बचाने के लिए तटबंध की जगह परिधान के साथ पुनर्मिलन और साही त्रिभुजाकार विधि से कटाव रोकने का कार्य करें। सांसद ने अधिकारियों को गढ़वा आने के लिए आग्रह किया। सांसद के आग्रह पर अधिकारियों ने फरवरी माह में गढ़वा आकर डीपीआर तैयार कराने की सहमति दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o2iYWm
No comments:
Post a Comment