Breaking

Monday, November 23, 2020

स्वयं का व्यवसाय शुरू करने जिले के 30 बेरोजगारों को मिलेगा बैंकों से लोन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के कुल 30 लोगों को विभिन्न व्यवसायों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनुशंसा की गई। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सीआर टेकाम, लीड बैंक अधिकारी पी ओरेया, रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, पॉलिटेक्निक काॅलेज के प्राचार्य, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 30 लोगों में अनुसूचित जनजाति के 20, अनुसूचित जाति के 3, सामान्य वर्ग के 6 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 1 व्यक्ति शामिल है। इनमें 12 महिलाएं भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन 30 आवेदकों द्वारा विभिन्न व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें ब्यूटी पार्लर प्रारंभ करने के 2, कपड़ा दुकान के 3, किराना दुकान के 18, पर्सनल केयर कास्मेटिक दुकान के 2, श्रृगांर दुकान, रस्सी दुकान, आटोपार्ट सर्विस, एवं सीएससी सेंटर के लिए 1-1 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन 30 आवेदकों को बैंक के माध्यम से लगभग 59 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा एवं शासकीय योजनाओं के तहत कुछ प्रतिशत अनुदान भी प्रदान की जाएगी। जिसमें एसटी एवं एससी वर्ग को 25 प्रतिशत, ओबीसी एवं महिलाओं को 15 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग पुरूष को 10 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने लोन स्वीकृति से पूर्व सभी आवेदकों को योजना एवं लोन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/376FNRC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages