Breaking

Sunday, November 8, 2020

50 लाख खर्च कर संवारने में लगा पर्यटन विभाग

लातेहार के गारू प्रखंड में मिर्चइया वाटर फाॅल के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को फॉल की सुंदरता देखने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा। पर्यटकों के लिए लकड़ी के पुल, भवन, पार्किंग, सेेल्फी पॉइंट, पेवर ब्लॉक रोड, पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। पर्यटन विभाग ने वन विभाग को इस काम के लिए 50 लाख रुपए दिया है। मिर्चइया फाॅल पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है।

इलाके में प्रतिवर्ष हजारों सैलानी आते हैं। डीएफओ ने बताया कि सुविधाओं का संचालन ईको डेवलपमेंट कमेटी करेगी। शुल्क भी वही तय करेगी। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आय का 90% स्थानीय लोगों को मिलेगा। गारू से 3 किमी दूर मिर्चइया फॉल 100 फीट ऊंचाई से गिरता है। इसका पानी मिनरल वाटर की तरह साफ और निर्मल रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tourism department spent 50 lakh to spend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IddmZA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages