
संक्रमण रोकने से लेकर इलाज पर टाटा स्टील ने करीब सौ करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह जानकारी टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ कुलवीन सुरी ने शुक्रवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग में दी। टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डाॅ. राजन चौधरी ने कहा - अब तक टीएमएच में 3986 संक्रमितों का फ्री में इलाज हुआ है। अब दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज का चार्ज लिया जाएगा। मरीजों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार तय तीन श्रेणी के तहत एक दिन का क्रमश: 8, 10 एवं 12 हजार रुपए देने होंगे। 30 नवंबर तक जो मरीज भर्ती होंगे उनका इलाज मुफ्त होगा लेकिन एक दिसंबर से जो एडमिट होंगे उन्हें पैसा देना होगा।
सामान्य मरीजों को एडमिट होने के समय 5000 रुपए व गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों को 19000 रुपए जमा करना होगा। कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ टीएमएच में कोरोना बेड की संख्या में कमी कर इसे 263 व जीटी 4 में 150 कर दिया है। वहीं अस्पताल में अन्य सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो। साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लिए आने वाले दस दिन निर्णायक होंगे। इस दौरान यह पता चलेगा कि कोरोना की दूसरी लहर (सेकेंड वेव) आएगी या नहीं। टीएमएच का रिकवरी रेट 89.33% है, कोरोना के कुल टेस्ट 89028 हुए हैं।
आज से 15000 जांच का लक्ष्य, बिष्टुपुर की आर्चीज गैलरी 24 घंटे के लिए सील
प्रशासन ने दो दिनों में जिले में 15 हजार लोगों की कोविड जांच कराने का लक्ष्य तय कर अभियान चलाने का फैसला किया है। शनिवार को पांच हजार और रविवार को अभियान चलाकर 10 हजार लाेगाें का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। डीसी सूरज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में छह स्थानों पर अस्थाई काेराेना जांच केंद्र का संचालन किया जा रहा है। वहीं बिष्टुपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप में आर्चीज गैलरी को बंद कराया गया। मास्क व सोशल डिस्टंसिंग नहीं अपनाने पर दुकान को 24 घंटों के लिए बंद कराया गया है।
इन स्थानों पर चल रहा अस्थाई जांच केंद्र
- ठक्कर बप्पा स्कूल, धातकीडीह
- सामुदायिक केंद्र कागलनगर, सोनारी
- एमई स्कूल, जुगसलाई
- केरला समाजम स्कूल, गोलमुरी
- सिदगोड़ा टाउन हॉल, बागुनहातु
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37go2Q4
No comments:
Post a Comment