Breaking

Friday, November 27, 2020

अब बिरिंगपाल के बुजुर्गों को पेंशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, बैंक सखी पहुंचीं गांव

शहर सीमा से सटे बिरिंगपाल गांव के बुजुर्गों को अब तीन सौ रुपए की पेंशन के लिए कोरोनाकाल में बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा। बूजुर्गों को कई महीने से पेंशन नहीं मिली थी और वो लगातार बैंक के चक्कर काट रहे थे।
इसकी खबर भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी और जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने बुजुर्गों की मदद करने का आश्वासन दिया था। खबर के बाद शुक्रवार को अनिता पोयाम ने भी अपना वादा निभाया और बुजुर्गों को उनकी पेंशन की रकम गांव में दिलवा दी। यही नहीं अब हर महीने बुजुर्गों को उनकी पेंशन गांव में ही मिलेगी। जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने बताया कि बुजुर्गों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित बैंक के मैनेजरों को निर्देश दिए थे। इसके बाद बैंक सखी को भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now the elders of Biringpal will not have to wander for pension, the bank reached the village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPuTUw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages