Breaking

Monday, November 30, 2020

हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में लगी चोट, टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर महिला का सिर कुचलते भागा

बर्मामाइंस थाना के बीओसी गेट के पास टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला दीपा कौर (35) की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी की रहने वाली दीपा स्कूटी से डिमना रोड स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। इसी दौरान टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्कूटी और हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हाे गया। राज नामक युवक ने ऑटो से एमजीएम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इधर, सोनारी... कार ने महिला को कुचला, मौत

महिला के पति का पूर्व में निधन हो चुका है

सोनारी थाना अंतर्गत विश्वकर्मा मंदिर ( एयरपोर्ट) के पास सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। सुनीता दास (40) अपने रिश्तेदार के साथ बाजार कर बाइक पर घर खूंटाडीह जा रही थी। मंदिर के पास एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक बीच सड़क में पलट गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार रौंदते हुए भाग निकला। घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हुआ। बाइक सवार युवक और महिला को स्थानीय लोगों ने टीएमएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पति का पूर्व में निधन हो चुका है।

प्रत्यक्षदर्शी...टैंकर ने सिर कुचला

महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक राज ने बताया- टैंकर ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे महिला सड़क पर जा गिरी। टैंकर चालक महिला के सिर को कुचलता हुआ वहां से भाग निकला। उसने महिला को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया। मृतका के पति स्वर्ण सिंह भी एमजीएम पहुंचे। उन्होंने बताया कि पत्नी सुबह ऑफिस के लिए घर से निकली थी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मृतका के पति कुरियर कंपनी में काम करते हैं। मृतका के दो बच्चे भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Injury to the head despite wearing a helmet, tanker hits Scooty, crushes woman's head


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33rXQkg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages