Breaking

Monday, November 30, 2020

गुरुद्वारे में मत्था टेक श्रद्धालुओं ने की मंगल की कामना

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर सोमवार को आयोजित विविध कार्यक्रम से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया। स्कूल रोड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक श्रद्धालुओं ने मंगलमय जीवन की कामना की।
गुरुद्वारे में गुरु की अराधना करने सिख समाज के अलावा हर समुदाय के लोग पहुंचे। इससे यहां पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सबद कीर्तन से पूरा वातावरण गुरुमय बना रहा। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर चलता रहा जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुपर्व को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसमें कोविड को देखते हुए संक्रमण से बचने के उपाय भी किए गए थे। कीर्तन दरबार, अखंड पाठ सहित कई दूसरे कार्यक्रम 24 नवंबर से शुरू हो गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The devotees prayed in the gurudwara to pray for Mars


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36mXixP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages