Breaking

Monday, November 30, 2020

डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक में डीआईजी ने चेताया, थाना क्षेत्र में गोली चली तो थानेदार पर पहले हाेगी कार्रवाई: डीआईजी

एसएससी ऑफिस स्थित शहीद दुखिया मुर्मू सभागार में सोमवार शाम कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की। डीआईजी ने कहा- 5 सालों के अंदर गोली चलाने की घटनाओं में शामिल अपराधियों का पुलिस वेरीफाई करें। जो अपराधी अभी भी जेल में हैं, उनका भी वेरीफाई हो। पुलिस आर्म्स एक्ट की घटनाओं में शामिल अपराधियों से पूछताछ करेगी। घरों पर भी सर्च अभियान चलाया जाएगा। शहर में जिस भी थाना क्षेत्र गोली चालान की घटनाएं होगी, वहां के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

शहर में अवैध हथियारों के प्रवेश पर रोक लगाएं। उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया कि 5 साल के अंदर जितने भी अपराधिक घटनाएं हुई हैं, उक्त घटनाओं के आरोपी क्या कर रहे हैं, जांच करें। वर्तमान में उक्त अपराधी किसी घटनाओं में संलिप्त है या नहीं, इसकी जांच करें। थानेदार 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों की सूची बनाकर 15 दिनों के बीच उनका सत्यापन करें। अपराधियों ने हथियार कहां से खरीदी थी। इसका भी पता लगाएं। एसएसपी एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In a meeting with DSP and thanedars, the DIG warned, if action is taken in the police station area, action will be taken against the police station: DIG


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lpPDmW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages