Breaking

Monday, November 30, 2020

औरंगा में 48 ग्रामीणों का लिया टीबी की जांच के लिए सैंपल

बलरामपुर जिले के औरंगा गांव में क्रेशर के डस्ट की वजह से पांच सालों में 13 लोगों की टीबी हो जाने से मौत की खबर प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। वहां 39 लोगों का बलगम जांच के लिए लिया गया है। वहीं लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। रामचंद्रपुर ब्लाॅक के औरंगा गांव के लोग पहले क्रेशर में जाकर दूसरे राज्यों में मजदूरी करते थे। क्रेशर से निकलने वाली धूल के कारण उन्हें टीबी होने लगी। इसके बाद कुछ दिन पहले उन्हें पता चला कि गांव में एक क्रेशर लग रहा है तो गांव के लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद अब क्रेशर लगाने का काम रोक दिया गया है तो कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजी। इस पर बीएमओ ने गांव के अलग अलग मुहल्लों में 48 लोगों को टीबी होने की आशंका पर उनकी जांच के लिए सैम्पल लिया है।

3-4 दिन में सभी की आ जाएगी जांच रिपोर्ट
बीएमओ कैलाश ने बताया कि रविवार को हमने गांव जाकर सस्पेक्टेड लोगों को चिन्हित किया था। इसके बाद सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी का सैम्पल लिया है। तीन चार दिन में सभी की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद उनका इलाज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
48 villagers in Aurangah were sampled for TB test


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9UXwn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages