क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के निर्देश पर थाना चौकी प्रभारियों को अंदरूनी गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने गांव-गांव जाकर चलित थाना लगाया गया। डीएसपी दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बांसकोट के स्टाफ द्वारा शनिवार को ग्राम बालेंगा के राठीपारा में जाकर चलित थाना लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। यहां पहुंचे ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाया गया और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निवारण किया गया। इसके अलावा लोगों को विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया। चौकी प्रभारी द्वारा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का नियम का पालन करने और बिना काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। इस अवसर पर चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम, सहायक निरीक्षक अश्वनी निषाद, जनपद सदस्य नरेश कुमार साहू, पिलसाय नेताम, राजेश मनडेला, लक्ष्मण व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UTcRqy
No comments:
Post a Comment