थाना क्षेत्र के औराही एकपराहा पंचायत के वार्ड-15 में अचानक आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर का सारा समान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी अरुण कुमार दास ने आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए सिंहेश्वर अंचल के सीओ को आवेदन दिया है। उनका कहना है कि अन्य दिनों की तरह विगत बुधवार की देर रात को भी घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। उसी दौरान रात्रि को अचानक उसके घर में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट तेज होने जाने पर पड़ोस के लोगों ने घरवालों को आवाज देकर जगाया। बाद में आसपास के लोग, गम्हरिया पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। गृह स्वामी अरुण दास ने बताया कि तीन कमरा का कच्चा फुस का घर, 10 क्विंटल धान, 5 क्विंटल गेहूं, चौकी-कुर्सी, बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया। घर में बंधी गाय व बछड़ा भी झुलस गया। प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने में सहयोग का भरोसा दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLzg6s
No comments:
Post a Comment