Breaking

Wednesday, December 23, 2020

टाटा मोटर्स में अब तक वीआरएस के लिए आए 110 आवेदन, बढ़ सकती है आवेदन की तिथि, नौ जनवरी तक योजना चलेगी

टाटा मोटर्स में वीआरएस योजना के तहत बोनस के तौर पर तीन लाख रुपए मिलने की समय-सीमा समाप्त हो गई है। 22 दिसंबर तक 58 साल से ऊपर वाले कर्मियों को एक लाख और उससे कम उम्र वाले कर्मियों को वीआरएस लेने पर तीन लाख एक मुश्त मिलने की घोषणा हुई थी। इसके लिए लगभग 110 कर्मचारियों ने आवेदन जमा कराया है। नौ जनवरी तक याेजना में शामिल होने की तिथि दी गई है। योजना की तिथि और भी बढ़ाई जा सकती है। योजना में रिटायरमेंट के करीब आ चुके कर्मचारी लाभ ले रहे हैं।

पिछले तीन दिनों में 13 से ज्यादा कर्मचारियों ने वीआरएस का फाॅर्म जमा किया है, जिनकी नौकरी महज 3 से 6 महीने बाकी है। क्योंकि नौकरी के मुताबिक पैसा तो मिलेगा ही। इसके अलावा बोनस के तौर पर एक लाख रुपए का फायदा मिलेगा। वहीं, तीन लाख रुपए बोनस मिलने पर 50 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मचारी भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। नौ जनवरी तक योजना चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37MCAse

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages