Breaking

Thursday, December 31, 2020

एक साल में 47 केस किया टेकओवर, 21 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक साल 2020 में राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज 47 कांडों के अनुसंधान के लिए टेकओवर किया है। वहीं एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के बीच 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर सीआईडी ने जेल भेजा है। सीआईडी ने वर्ष 2020 का लेखा-जोखा गुरुवार को जारी किया है।

सीआईडी कोे एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के बीच 25 साइबर अपराध और 35 अन्य मामले मिले, जिसका अनुसंधान जारी है। 10 साइबर अपराध के मामलों को निष्पादन किया जा चुका है। वहीं छह में चार्जशीट की जा चुकी है। 31 दिसंबर तक सीआईडी के पास 99 साइबर अपराध और 173 अन्य मामलों से संबधित कांड में अनुसंधान लंबित हैं।

इनकी कर रहा अनुसंधान

  • सरायकेला स्थित राज्य सहकारिता बैंक से राशि 39,02,04,712 रुपए के गबन के मामले में तीन कांड।
  • नौ जिलों में पैक्स द्वारा धान खरीद में 12,85,05,000 रुपए की अनियमितता के संबंध में 24 कांड।
  • वर्ष 2020 में राज्य के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ से संबंधित 11 कांड।
  • गुमला -पलामू जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी चेक और आरटीजीएस के माध्यम से सरकारी राशि 21,65,16,700 रुपए की अवैध निकासी से संबंधित दो कांड।
  • वर्ष 2020 में थाना हाजत, सरिस्ता में हुए संदिग्ध मौत से संबंधित पांच यूडी मामले पर अनुसंधान।
  • कोयला चोरी से संबंधित बालूमाथ थाना में दर्ज कांड संख्या 126/20।
  • अवैध रूप से गांजा रख कर फंसाने के मामले में निरसा धनबाद थाना में दर्ज कांड संख्या 179/20।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Takeover 47 cases in one year, 21 arrested and sent to jail


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3dUjv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages