Breaking

Tuesday, December 1, 2020

मांगों को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों ने सौंपा मांगपत्र

14 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कर्मचारियों ने लंबित मांगों को पूरा करने की मुख्यमंत्री से मांग की।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को देते हुए कर्मचारियों ने बताया कि वह लोग लगातार सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिए जाने के उनमें आक्रोश पनप रहा है। इस कारण कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को मांगपत्र सौंपा। इसमें मांग की है कि वेतन विसंगति को दूर करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए। सभी विभागों की पदोन्नति, क्रमोन्नति व समयमान आदि का समाधान किया जाए। कोरोना संक्रमण के दौरान मृत कर्मचारियों के परिवारों को राजस्थान की तर्ज पर 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर 14 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की। इसमें राजपत्रित अधिकारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employees and officials submitted a demand letter regarding the demands


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36t0DvF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages