Breaking

Friday, December 25, 2020

उलीडीह में नशे में युवकों ने आधे घंटे मचाया उत्पात; घर पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़, मारपीट के बाद हंगामा

उलीडीह थाना के राम कृष्ण कॉलोनी में नशे की हालत में तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पार्थो कुमार के घर में आरोपियों में जमकर पथराव किया। घर के बाहर खड़ी स्कूटी और कार में भी तोड़-फोड़ की। पड़ोसियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार की रात युवकों ने करीब आधा घंटा तक उत्पात मचाया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मची रही। युवकों ने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवकों की स्कूटी संख्या जेएच05सीएन-6192 को जब्त कर लिया।

उलीडीह थाना के राम कृष्ण कॉलोनी में हंगामा करते युवक

पार्थो ने बताया कि घासी बस्ती के युवकों के साथ शाम में उसका डिमना रोड में एक पेट्रोल पंप में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसने युवकों की पिटाई कर दी। घटना के आधा घंटा के बाद स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक उसके घर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया। घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी में तोड़फोड़ की। घर की महिलाओं के साथ भी युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान सभी युवक नशे की हालत में थे। पार्थो ने उलीडीह थाने में मामले की लिखित शिकायत की है। वह उत्पात मचाने वाले युवकों के साथ डिमना लेक पिकनिक मनाने गया था। वापस लौटने के दौरान मारपीट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drunk young men have a half an hour of violence in Ullidih; Stones at home, vandalism in vehicles, uproar after a fight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rrPrb1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages