Breaking

Friday, December 25, 2020

अब भी आए दिन घूमते रहते हैं भालू अमला जंगल नहीं शहर में तैनात करें

शहर में भालू का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि दिन में शहर के बाहरी वार्डो में तो शाम ढलते ही शहर के अंदर भालू नजर आने लगे रहे। रात में तो शहर के बीच किसी पालतू जानवर की तरह यहां वहां घूमते हुए घरों में घुस रहे हैं। भालुओं को लेकर शहर में जो हालात बने हैं उसे देख अब शहरवासी कहने लगे हैं कि वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी जंगल की जगह शहर में लगाई जाए।
गुुरुवार दोपहर व शाम को भालू संजय नगर व राम नगर में दिखाई दिया। इसके बाद रात में शहर के बीच मस्जिद चौंक में तीन भालू यहां वहां घूमते हुए दिखाई दिए। भालू काफी देर तक यहां घूमते रहे और लोगों का भी आना जाना बना रहा। जिससे भालू व शहरवासी दोनों पर खतरा मंडरा रहा था। भालू यहां घूमते रहे लेकिन इसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग का अमला न तो यहां पहुंचा और न ही भालुओं को रोकने अब तक कोई इंतजाम किया गया है। वार्डवासियों ने बताया भालू काफी देर तक भंडारीपारा मार्ग, मस्जिद के पीछे व नगर पालिका काम्पलेक्स के आसपास घूम रहा था। रात होने के कारण घरों के दरवाजे बंद थे जिससे वे वहां नहीं घुसे। लेकिन लोगों का आना जाना बना था। जिन पर भालू हमला कर सकते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JjzlPo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages