
सीएम का पद संभालने के बाद पहली बार शहर पहुंचे हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो के आम के साथ खास की भीड़ उमड़ी। सत्ता संभालने के 360 दिन बाद शहर पहुंचे तो एयरपोर्ट से लेकर कदमा उलियान तक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इधर, शहर पहुंचे सीएम से रोती-बिलखती दिव्यांग विधवा रूबी सिंह ने गुहार लगाई। उसने कहा- मेरे बेटे को फीस नहीं दे पाने के कारण बाल्डविन फार्म एरिया हाईस्कूल ने निकाल दिया है। दो साल से वह घर में है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन कराया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और डीसी का पत्र भी दिया।
स्कूल जाकर प्रिंसिपल से गुहार लगाई, लेकिन उसे स्कूल प्रबंधन ने रद्दी के बराबर समझा और कोई तवज्जो नहीं दी। इसपर सीएम ने कहा- यदि आपका बच्चा स्कूल नहीं गया तो बन्ना गुप्ता मंत्री नहीं रहेंगे। बता दें कि रूबी सिंह के पति और सास-ससुर का देहांत हो चुका है। उनका बेटा 8वीं का छात्र है। इसके पहले झामुमो संस्थापक निर्मल महतो की 70वां जयंती पर उलियान समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के दौरान अफरातफरी मची रही। यहां तक कि केक काटने के वक्त शहीद स्थल भवन में प्रवेश के लिए भी जद्दोजहद का सामान करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम. तमिल वाणन को लगना पड़ा। समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा।
पति,सास-ससुर का हो चुका है निधन, परिवार में कोई कमाने वाला नहीं
विद्यार्थियों की गुहार, सर एडमिशन नहीं हो रहा है
सीएम के शहीद स्थल पर जाने से पहले काफी संख्या में लोग गुहार लगाने पहुंचे थे। राज्य के मेडिकल के छात्र भी थे। उन्होंने सीएम को रोका, विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे। मेडिकल के छात्रों ने कहा - दुमका, देवघर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में अंक के बावजूद नामांकन नहीं होने से भविष्य बर्बाद हो रहा है, सर कुछ कीजिए। सीएम ने कहा- केंद्र सरकार के चलते नामांकन में बाधा हो रही है। अबतक तीन बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा, खुद केंद्रीय मंत्री से बात की। लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र कुछ कर ही नहीं रहा है। बाध्यता है कि बिना केंद्र की अनुमति के नामांकन नहीं हो सकता।
झायुमो के जिला कार्यालय में शहीद निर्मल महतो को दी गई श्रद्धांजलि

झारखंड युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला कार्यालय में अध्यक्ष बबन राय के नेतृत्व में वीर शहीद निर्मल महतो की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन महतो जी, विधायक संजीव सरदार, सचिव मिर्जा हांसदा, विक्टर सोरेन, जीतू सिंह थे।

चमरिया गेस्ट हाउस में किया नमन
चमरिया गेस्ट हाउस स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। झामुमो के मंत्री, विधायक के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो अमर नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
झामुमो युवा नेता बलदेव भुइयां ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

शहीद निर्मल महतो की जयंती पर चमरिया गेस्ट हाउस में उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर जुगसलाई विस क्षेत्र के झामुमो के युवा नेता बलदेव भुइयां ने जननायक निर्मल दा को नमन किया। कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, सपन करवा, निमाई थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Jndyu
No comments:
Post a Comment