Breaking

Tuesday, December 1, 2020

मारपीट कर जमीन कारोबारी को बदमाश ले गए, दूसरे दिन जंगल में मिला शव

शहर के गांधीनगर इलाके में जमीन के कारोबार से जुड़े युवा कारोबारी की बाइक सवार बदमाशों ने खलिबा स्थित खेत से अपहरण कर हत्या कर दी। गांधीनगर निवासी 40 वर्षीय रामकृपाल साहू सोमवार को शहर से लगे ग्राम खलिबा स्थित खेत में मजदूरों से धान की फसल कटवा रहे थे। इसी दौरान बाइक में तीन युवक पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ बैठाकर ले गए। देर शाम तक रामकृपाल के नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले उसके मोबाइल पर फोन किया। मोबाइल बंद होने से गांधीनगर थाने में रिपोर्ट की थी। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर में उसका सूरजपुर जिले के सोनवाही के मेंड्रामाड़ा जंगल में शव मिला। उसके शरीर में चोट के निशान थे। परिजन ने रामकृपाल के पहचान के लोगों पर जमीन विवाद को लेकर हत्या का संदेह जताया है। संदेही खलिबा के हैं और ये भी सोमवार से फरार हैं।

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
गांधीनगर टीआई अनूप एक्का ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामले में जमीन विवाद की बात सामने आई है। विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के तीन लोग भी फरार है। खेत में ये तीनों पहुंचे थे और मारपीट कर वहां से रामकृपाल को अपने साथ ले गए। पुलिस तीनों को तलाश रही है। जल्द ही मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Land was taken away by businessmen to a crook, dead body found in forest in second day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qjm4Hi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages