
राज्य में अफीम की खेती नष्ट करने के लिए झारखंड पुलिस ने एक्शन प्लान के तहत अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणाें काे बरगला कर व चंद पैसाें का लालच दे खेती करानेवाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों पीएलएफआई और टीएसपीसी उग्रवादियाें सहित पूरे सिंडिकेट काे समाप्त करने का अभियान भी तेज कर दिया गया है।
पाेस्ते की खेती की जानकारी मिलने पर शनिवार काे पलामू के उग्रवाद प्रभावित मनातू में पुलिस ने 10 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती काे ट्रैक्टर से राैंद डाला। पुलिस लगातार सिकनी, नागद, बेटापाथर गांवाें में लगी फसलाें काे नष्ट किया है। पुलिस की कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारी भी थे। राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने कहा कि पीएलएफआई और टीएसपीसी का संगठित गिरोह ग्रामीणों को बरगला कर अफीम की खेती करा रहा है। उग्रवादियों को मार गिराएंगे।

सीधी बात- झारखंड पुलिस की नजर अफीम के इलाकों पर है, एमवी राव, डीजीपी, झारखंड
राज्य के कई जिलाें में उग्रवादी संगठन अफीम की खेती करा रहे हैं, इसके खात्मे के लिए क्या तैयारी है?
-इस बार अफीम के धंधे में लगे पूरे सिंडिकेट का खात्मा किया जाएगा। लेकिन पहला टार्गेट पीएलएफआई-टीएसपीसी के सफाए का है।
पीएलएफआई-टीएसपीसी खूंटी के साथ साथ रांची में अफीम की खेती करा रहे हैं?
-झारखंड पुलिस उन सभी इलाकों में नजर रख रही है, जहां अफीम की खेती कराई जा रही है। अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
दूसरे राज्य के तस्कर भी आकर ग्रामीणों को बहलाकर अफीम की खेती करा रहे हैं?
-बाहरी कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर है, उनकी गिरफ्तारी भी हुई है। आने वाले दिनों में ऐसे नशे के साैदागर सलाखाें के पीछे हाेंगे या मारे जाएंगे।
हाल के दिनों में पीएलएफआई ने कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है और कारोबारियों से रंगदारी मांगी है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है?
-पीएलएफआई के नाम पर जो पोस्टरबाजी हुई है, उसमें कई सफेदपोश और ठेकेदार भी हैं। इनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ऐसे सफेदपोशों का समय आने पर नकाब उतारेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LzcOij
No comments:
Post a Comment