Breaking

Saturday, January 9, 2021

युवक ने फांसी लगाकर जान दी, रेलवे पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव

जेवरा सिरसा इलाके में शनिवार शाम 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन ने उसे फंदे पर लटका देकर पुलिस को सूचना दी। एसआई बीपी शर्मा ने बताया कि मृतक नंदकुमार यादव निवासी समोदा गांव है। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। नंदकुमार के आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है। रविवार को उसका पीएम कराया जाएगा।

इधर, सुपेला थाना क्षेत्र में नेहरू नगर बोगदा पुलिया के समीप से गुजर रही रेलवे पटरी पर शुक्रवार रात युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान सत्यजीत सिंह (36) निवासी रामनगर के तौर पर की। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सत्यजीत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अपने बेटे लक्की के साथ बाइक से घूम रहा था।

सुपेला चौक पर उसने अपने बेटे को घर भेज दिया था। इसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। उसके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने परिजन से परेशान होने का जिक्र किया है। परिजन ने पुलिस को बताया कि सत्यजीत मकान बेचना चाहता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The young man hanged and killed, the dead body of a youth found on the railway track


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35sH9X3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages