Breaking

Tuesday, September 29, 2020

वर्ल्ड हार्ट डे पर हृदय रोग को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

इंदरु केंवट शासकीय कन्या कॉलेज के फूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ पोषण माह 2020 के तहत मंगलवार को वल्र्ड हार्ट डे पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज थीम पर हृदय रोगों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एनएसएस के स्वयंसेवक अपने गांव एवं मोहल्लों में हार्ट जागरूकता के लिए लोगों को सजग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण हार्ट के मरीजों को पहले से अधिक नुकसान हो रहा है, क्योंकि वह इस महामारी के कारण ना तो बाहर निकल रहे हैं ना ही मॉर्निग वॉक में जा पा रहे, जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होम साइंस डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार पटेल ने कहा अब लोगों को कम से कम आधे घंटे की एक्सरसाइज करनी चाहिए, थोड़ा बाहर घूमना चाहिए, लेकिन कोविड से बचने के उपाय के साथ, वहीं नमक, चीनी और ट्रांस फैट वाली चीजें खाने से बचें। दूध, हरी सब्जियां, ड्राई फु्रट्स, अंकुरित चने, सलाद, फल, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिंस के बहुत अच्छे स्रोत हैं। महाविद्यालय से डॉ. क्षमा ठाकुर, मनीषा नाग एवं राजकुमारी गढ़पाले ने वॉकिंग साइक्लिंग और लिफ्ट की जगह सीढिय़ों के इस्तेमाल करने की आदत डालनी पर बल दिया। इससे दिल की बीमारी होने का खतरा कम होता है। होम साइंस एवं एनएसएस के ग्रुप लीडर छात्रा हीना साहू, प्रियंका साहू के नेतृत्व में इट राइट मूवमेंट्स व शिफ्ट इंडिया मूवमेंट्स को लेकर हृदय रोग एवं हार्ट के प्रति जागरूकता के लिए ओम्बिका रामटेके ग्राम अरौद, निहारिका ठाकुर बैजनपुरी, आंचल टेकाम, आकांक्षा, मीनाक्षी, गीतिका साहू, रीना तारमए, तृप्ति रजक, प्रतिमा ओरिया, रंजना, दुर्गेश्वरी, माधुरी उसेंडी, शिवरानी शोरी, माधुरी पटेल शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Awareness campaign on heart disease was organized on World Heart Day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30iVoed

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages