Breaking

Friday, January 8, 2021

बंशीधर नगर थाना में सुपरवाइजर बहाली के लिए 15 युवकों का चयन

एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा के द्वारा शुक्रवार को थाना परिसर में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए 50 युवक पहुंचे। जिसमें शारीरिक तौर पर सभी शर्तों को पूरा करने वाले 15 युवकों का चयन किया गया। एसआईएस के भर्ती अधिकारी सह सहायक अवर निरीक्षक अरुण यादव ने बताया कि एसआईएस संस्था के द्वारा 5 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक जिले के सभी थानों में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती के लिए शिविर लगाया जा रहा गया। शिविर में शारीरिक तौर पर सभी शर्तों को पूरा करने वाले 15 जवानों का चयन किया गया। चयनित सभी जवानों को एक माह का प्रशिक्षण बेलचंपा गढ़वा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के बाद पदस्थापन के अनुसार सुरक्षा जवान को 10 से 15 हजार रुपये तथा सुरक्षा सुपरवाइजर को 15 से 18 हजार रुपये वेतनमान दिया जाएगा। भर्ती के समय चयनित जवानों से शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति व पंजीयन शुल्क के लिए 350 रुपये लिया जा रहा है। रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष है। 10 वर्षों की नौकरी पूरा होते ही कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य को सरकार की तरफ से पेंशन की सुविधा मिलेगी। देश के जाने-माने स्कूल आईपीएस देहरादून में दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा मिलती है। नौकरी के दौरान रियायती दरों पर मेस एवं आवास की सुविधा मिलेगी। देश के किसी भी कोने में ट्रांसफर पोस्टिंग होने पर आने-जाने एवं खाने-पीने का खर्चा कंपनी के द्वारा दिया जाएगा। मौके पर संस्था के सुपरवाइजर मूंजराज कोटारिया सहित कई अभ्यर्थी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Selection of 15 youths for supervisor restoration at Banshidhar Nagar police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnXWGd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages