Breaking

Friday, January 8, 2021

रायपुर में एक्टिव केस 2223, प्रदेश में 10 हजार से कम, 960 नए मरीज

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को रायपुर में 170 समेत प्रदेश में कोरोना के 960 नए मरीज मिले हैं। नए केस के साथ रायपुर में एक्टिव केस की संख्या 2223 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में 9,045 केस हैं। प्रदेश में 15 मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक छत्तीसगढ़ में 3,470 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में 737 ने दम तोड़ा है।

नए साल में प्रदेश में रोज 1200 से कम व रायपुर में 250 से कम मरीज मिल रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ है कि अस्पतालों व घरों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 8 दिनों में प्रदेश में 7,981 व राजधानी में 1,382 मरीज मिल चुके हैं। नेहरू कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन का कहना है कि संक्रमण दर में कमी व तेजी से मरीज रिकवर हो रहे हैं। इसके बावजूद लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पलारी में वैक्सीनेशन की मॉकड्रिल के दौरान टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i869Il

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages