Breaking

Friday, January 8, 2021

भवन निर्माण की योजनाओं का दो दिनों में प्राक्कलन तैयार करें ईई- उपायुक्त

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की । बैठक में उपायुक्त ने अपने गोपनीय कार्यालय भवन ,जर्जर कार्यालय प्रकोष्ठ के नवीकरण के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा अबतक प्राक्कलन तैयार नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता को दो दिनों में प्राक्कलन तैयार करने तथा अविलंब तकनीकी स्वीकृति का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

डीसी ने भवन निर्माण विभाग की 34 विभागीय योजनाओं में 18 योजनाएं अपूर्ण होने पर नाराजगी जाहिर की। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 09 तहसील कचहरी के निर्माण के लिए सूची व राशि अप्राप्त होने के कारण कार्य बाधित है। डीसी ने ईई भवन प्रमंडल को कार्य पद्धति में सुधार लाने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nuN0Bf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages