Breaking

Saturday, January 9, 2021

वन विभाग की टीम ने घर में घुसा भालू पकड़ा

ग्राम धनेसरा में शनिवार की सुबह ग्रामीण के घर में घुसकर चहल-कदमी करता रहा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग का अमला द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे भालू को पकड़ने में कामयाबी मिली।

शनिवार को सुबह 6 बजे ग्राम धनेसरा निवासी नरेश नेताम पिता बंशी लाल नेताम के घर नर भालू घुस आया। घुसने के बाद भालू पूरे घर में घूमता रहा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश सिंह ठाकुर अमले के साथ पिंजरा लेकर पहुंचा।

विभाग के कर्मचारी के सहयोग से 5 घंटे के मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे भालू को पिंजरे में पकड़ा गया। भालू की उम्र 6 से 7 वर्ष व पूरी तरह से स्वास्थ्य बताया जा रहा है। भालू का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा करने के बाद उसे जंगल ले जाकर छोड़ा गया। इस दौरान वन विभाग के जागर सिंह ठाकुर, मुकेश मरकाम, गौतम एल्मा, राजकुमार कुलदीप, तमेश सिन्हा आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forest Department team caught bear entering home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38upss7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages