Breaking

Thursday, April 30, 2020

आज से कोरोना व एईएस के डाेर टू डाेर सर्वे के लिए बनी 1967 स्क्रीनिंग टीम

काेराेना व एईएस/चमकी बुखार की घर-घर पड़ताल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1967 स्क्रीनिंग टीम बनाई है। 653 अधिकारी पर्यवेक्षण कर रहे हैं। अभियान की सफलता के लिए डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार काे समीक्षा बैठक की। उन्हाेंने टीम काे इसे मिशन के रूप में चलाने को कहा, ताकि 5 मई तक डाेर-टू-डाेर सर्वेक्षण पूरा हाे जाए। डीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग फिर से घर-घर स्क्रीनिंग करेगा। 5 मई तक जिले के 1851 गांवाें के 8,18475 घरों में स्क्रीनिंग हाेगी। उन्हाेंने पीएचसी व जिला स्तर पर प्रत्येक दिन इवनिंग ब्रीफिंग का निर्देश दिया। गांवों काे गाेद लेनेवाले अधिकारियों को सख्ती से कहा कि वे अपनी पंचायतों में लगातार विजिट करें। टैग वाहनों के मालिक व चालकों के साथ बैठक करें।

ली जाएंगी ये जानकारियां
1 उपलब्ध प्रपत्र में एईएस/जेई से संबंधित कुछ खास बिंदु
2 परिवार के बच्चों की संख्या-उम्र, जेई टीका लगा या नहीं
3 किसी बच्चे में सर्दी-बुखार या खांसी के लक्षण ताे नहीं हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xotbHV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages