Breaking

Sunday, April 26, 2020

मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट लगातार जरूरतमंदों में बांट रहा है खाना

मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से लॉक डाउन के दौरान से ही रोजाना दो समय पर खाना बांटा जा रहा है। इस दौरान सुबह और शाम को लगातार खाना दिया जा रहा है। इसके लिए रोजाना ही रसाेई को सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है। इस बारे में ट्रस्ट के कार्यकारी मेंबर नरेश गोयल ने बताया की ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से सेक्टर 7 स्थित दुर्गा मंदिर में रसोई चलाई जा रही है। रोजाना करीब तीन हजार खाने के पैकेट्स लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

कम्युनिटी सेंटर में बांटे फूड पैकेट

पंचकूला मंडी मार्केट एसोसिएशन ने आज कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 26 में जरूरतमंद लोगों में 220 फूड पैकेट बांटे। इसके अलावा शहर के अन्य सेक्टरों में रह रहे गरीब लोगों में भी 40 फूड पैकेट वितरित किए गए। एसोसिएशन पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से लॉकडाउन पीरियड में गरीब लोगों की मदद के लिए फूड पैकेट का वितरण कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ma Chintpurni Trust is constantly distributing food among the needy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aGyhNl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages