Breaking

Sunday, April 26, 2020

पंचकूला में सात काेराेना मरीज ठीक होकर गए घर, सभी एक ही परिवार से

(संदीप काैशिक)साेमवार काे पंचकूला के लाेगाें के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जिसमें अभी तक एक दिन में काेराेना वायरस से ठीक हाेकर एक साथ 7 लाेगाें काे घर भेजा गया है। वहीं, एक जमाती की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई और बाकी तीन की पेंडिंग पड़ी।
अभी तक पंचकूला में काेराेना पाॅजिटिव मामले ही सामने आरहे थे, लेकिन साेमवार काे एक साथ 7 लाेगाें काे काेराेना से जंग जीत घर भेजा गया है। सभी लाेग सेक्टर-15 में रहने वाली साेनिया महाजन के परिवार के मेंबर हैं। इसमें साेनिया महाजन की 14 साल की बेटी भी है, जाे अपने दूसरे फैमिली मेंबराें के साथ मुलाना के मेडिकल काॅलेज में एडमिट थी।
पंचकूला में अभी तक 7 जमाती, साेनिया महाजन और उसके परिवार के 9 मेंबर, ओल्ड पंचकूला की प्रभा और उसका इलाज करने वाली स्टाफ नर्स वायरस की चपेट में आचुकी है। जबकि, सेक्टर 18 चंडीगढ़ की रहने वाली 83 साल की दर्शना काे भी कुछ दिन पहले ही काेराेना वायरस हाेने की पुष्टि हाे चुकी है। अब तक पंचकूला में 1 जमाती, सबसे पहला काेराेना पाॅजिटिव केस प्रभा और स्टाफ नर्स ठीक हाेकर घर जा चुके हैं। इन 7 मेंबराें के बाद अब साेनिया महाजन और उनका पति अजय, दर्शना और 6 जमाती अस्पताल में एडमिट है।

सैंपल नेगेटिव के बाद भी तबीयत खराब
सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में रविवार काे सेक्टर 15 की एक लड़की काे आइसाेलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। इस लड़की के पहले ही काेराेना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। सैंपल की रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद लड़की काे घर पर ही रहने के लिए बाेल दिया था। इसके बाद भी जब कुछ दिन तक लड़की की तबियत ठीक नहीं हुई ताे अब इसे अस्पताल में एडमिट किया गया है। अब दाेबारा से लड़की के काेराेना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब भेजे जाएंगे। वहीं, अभी तक सेक्टर-15 के ही 180 से ज्यादा ऐसे लाेग सामने आए है, जिन्हें हल्के बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत है। इन सबके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपाेर्ट नेगेटिव आई है।

ताे ज्यादा लाेग आते चपेट में

2 अप्रैल से साेनिया की तबीयत बिगड़नी शुरू हाे गई थी, इसके बाद 6 अप्रैल काे सेक्टर 11 नागपाल क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची ताे डाॅ. नागपाल ने उन्हें सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में फ्लू काॅर्नर पर इलाज के लिए भेजा और पुष्टि हाेते ही पूरी फैमिली काे आइसाेलेशन में एडमिट करवाया। अगर टाइम पर महिला अस्पताल न आती ताे विभाग अंदाजा लगा रहा था कि 9 के बजाय, काफी ज्यादा काेराेना वायरस के केस सेक्टर 15 से आसकते थे।

  • रविवार काे साेनिया महाजन के मुलाना में एडमिट 7 फैमिली मैंबराें की काेराेना वायरस की नेगेटिव रिपाेर्ट आने के बाद उन्हें घर पर भेज दिया है। इसके अलावा एक जमाती की भी रिपाेर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3 जमातियाें की रिपाेर्ट पेंडिंग है। इनके अलावा जमातियाें के सैंपल कुछ दिनाें बाद जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। साेनिया महाजन के घर काे दोबारा से पूरी तरह से सेनेटाइज करवा दिया गया है। सेक्टर-15 काे पूरी तरह से सील कर वहां के लाेगाें के भी सैंपल लेकर जांच करवाई गई थी, जिसमें सभी सैंपल नेगेटिव आए है। अगर वायरस आस पड़ोस में फैलता ताे काफी ज्यादा लाेगाें में काेराेना हाे सकता था। अभी इनके परिवार के 9 लाेगाें के भी दोबारा से सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे, जाे क्वारेंटाइन किए गए है। -डॉ. जसजीत काैर, सीएमओ, पंचकूला।

डिलीवरी से पहले गर्भवती महिलाओंकी हाेगी जांच
सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में अब डिलीवरी के लिए आने वाली सभी महिलाओंके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। अस्पताल में अगर काेई भी सस्पेक्टेड डिलीवरी के लिए आती है ताे उसे अलग लेबर रूम में डिलीवरी के लिए एडमिट किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें आइसाेलेशन वार्ड में एडमिट किया जाएगा और रिपाेर्ट आने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। ऐसे केसाें के लिए ही विभाग की ओर से पहले ही बंदाेबस्त पूरे किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seven Kareena patients recover in Panchkula home, all from same family


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eV8iFa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages