Breaking

Thursday, April 30, 2020

टायर ब्लास्ट करने से सड़क किनारे बने घर में घुसा ट्रक, चालक जख्मी

त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग एनएच 327ई पर डपरखा के पास गुरुवार को बाजार की ओर से जा रहे कार्गो ट्रक टायर ब्लास्ट करने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में घुस गया।
हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति नही हुई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड 10 में गुरुवार की दोपहर त्रिवेणीगंज की ओर से सीमेंट लदी कार्गो ट्रक संख्या बीआर 11 जी 7325 सहरसा से छातापुर जा रहीं थीं। उसी क्रम में ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की किनारे वार्ड 10 निवासी परवेज आलम के आवासीय परिसर स्थित दरवाजे पर बने घर में प्रवेश कर गया। संयोग था कि घटना की वक्त दरवाजे पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था।
इस घटना में मो परवेज का दरवाजे पर बना घर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि विद्युत पोल भी टूट गया। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक चालक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची एवं कार्रवाई में जुट गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOMKqx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages