
निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली गांव में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान पत्थरबाजी व गोलीबारी की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल 7 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में भर्ती कराया गया जो सभी एक ही पक्ष के हैं। जहां देर शाम तक सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंची निर्मली थाने की पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई थी। बताया गया कि अन्य प्रदेश से जरौली गांव के वार्ड-03 में एक महिला के आने की खबर ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस को दी थी। इसे लेकर बुधवार को भी कुछ देर के लिए दो पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई। जिस महिला के बारे में सूचना दी गई उसे बाइक पर बैठाकर पास के ही इस्लामपुर गांव निवासी एक युवक अपने साथ गुरुवार की शाम करीब 6 बजे गांव ले जा रहा था। इसे देख खेत से महिलाओं के द्वारा हल्ला कर लोगों को सूचना दी गई।
हरियाही पंचायत के जरौली के हैं सभी घायल
हो-हल्ला सुनकर वहां जरौली गांव के लोग भी वहां पहुंचे। इसी बीच बाइक सवार युवक वहां रुककर पहले जरौली से पहुंचे युवकों के साथ मारपीट की। कुछ ही देर बाद युवक के गांव से भी काफी संख्या में लोग वहां धारदार हथियार व गिट्टी-पत्थर के साथ पहुंच कर जरौली गांव के लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जबकि गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गए। घायलों में हरियाही पंचायत के जरौली गांव निवासी शंभु कुमार मंडल, बसंत कामत, अनिल कामत, शिव कुमार कामत, सुरेंद्र मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल व अशीब कामत शामिल हैं। निर्मली एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bNV237
No comments:
Post a Comment