Breaking

Monday, May 25, 2020

खंडसरा के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 130 मजदूरों को किया गया फलों का वितरण

ग्राम में अलग-अलग जगहों से मजदूरों की वापसी लगातार जारी है। खंडसरा में आए 130 से भी अधिक मजदूरों को सरपंच नरोत्तम जायसवाल की अगुवाई में पुलिस विभाग के अधिकारी रणजीत प्रताप सिंह व स्टाफ समेत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की उपस्थिति में सेब, केला, अंगूर, पपीता व आम का वितरण किया गया।
मजदूरों को सुरक्षित और संयमित रहने का संदेश सरपंच नरोत्तम ने दिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ने मजदूरों को शांति और संयम से रहने व आवश्यक सहयोग करने कहा। फल वितरण के
समय सभी मजदूर स्व प्रसन्नता प्रकट कर रहे थे।
इस अवसर पर उपसरपंच मनोज सिन्हा, सचिव तीरथ साहू, रोजगार सहायक अफ़रोज़ा, पंच लक्ष्मण सिन्हा, रामकुमार साहू, बैसाखिन यादव, रज्जु साहू, भोला यादव, दौलत मंडावी, कोटवार रोहित गंधर्व समेत सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिन्हा, राजकुमार साहू, राजा सिन्हा, विश्वनाथ साहू, चोवाराम साहू, इशाक खान, घनश्याम रजक, विकास साहू सभी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of fruits to 130 laborers living at Quarantine Center in Khandasara


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X3ooWh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages