Breaking

Monday, May 25, 2020

बेरला में 14.50 करोड़ रुपए से बनेगी सड़क

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से लोक निर्माण विभाग ने बेरला में अहिवारा-बेरला-बेमेतरा रोड को स्वीकृति दी है। यह सड़क 14 करोड़ 48 लाख 76 हजार रुपए में बनेगी। जिसमें डिवाइडर भी होगा। 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़क के बन जाने से न केवल सड़क का चौड़ीकरण होगा, बल्कि व्यवस्थित ट्रैफिक संचालन भी हो सकेगा। बेरला भी बड़े शहर जैसा नजर आएगा।
विधायक छाबड़ा ने अपने निर्वाचन के बाद ही बेरला क्षेत्र के विकास के लिए कार्य शुरू कर दिया था।

उन्होंने क्षेत्र के विकास की योजना शासन के समक्ष रखी थी। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भी विकास के मुद्दों को रखा था। विधायक ने मेन रोड निर्माण व नगर पंचायत बेरला क्षेत्र के शीतला मंदिर सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया। यह सौंदर्यीकरण 18 लाख रुपए से होगा। बेरला नगर में पुष्पवाटिका सौंदर्यीकरण के लिए 32 लाख रुपए की भी स्वीकृति मिली है, जिसका भी भूमिपूजन किया गया। वे नगर पंचायत भवन भी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की सफाई का जायजा लिया। नगर पंचायत प्रशासन को पेयजल, नाली, साफ-सफाई, संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइजर छिड़काव किए जाने के लिए निर्देश
विधायक को ग्रामीणों ने सौंपा 17 हजार का चेक
ग्राम पंचायत गोता के ग्रामवासियों ने विधायक के कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर एकत्र किए गए 17000 रुपए चेक सौंपा। इसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया जाना है। इस दौरान रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, हीरा बाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला, राजेश दुबे, अर्जुन देवांगन, प्रमोद गौसेवक, प्रदीप ठाकुर, सुनील जैन, लक्ष्मी लता वर्मा, नेहा सुराना व नगर पंचायत बेरला के सभी पार्षद, नरोत्तम देशलहरे आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14.50 crore road to be built in Berla


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d4b2OW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages