Breaking

Monday, May 25, 2020

क्वारेंटाइन सेंटर में पानी की व्यवस्था ठीक करने कहा

जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबघट्टी, मगरघटा, तरपोंगी, मल्दा, नांदघाट, अड़ार, सेमरिया, मुर्रा, ढाबापार, इटई, एरमशाही, भोपसरा, दर्री, मोहलाईन, अकोली, खैरा, किरता, करमसेन, नयापारा, अकोली, खपरी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचकर उनको दी जा रही सुविधाएं व व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर मौजूद मजदूरों को नियमित साबुन, सैनिटाइजर से हाथ धोने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अधिकांश क्वारेंटाइन सेंटरों में पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं है। इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को इन लोगों की विशेष व्यवस्था करने के साथ ही मितानिनों द्वारा इन लोगों के निगरानी व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखने के लिए निर्देशित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asked to fix water system in quarantine center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtJVX9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages