जिले में बुधवार को कोराेना विस्फोट हो गया। 24 घंटे में 28 नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 262 पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। खास बात यह है कि जो नए मामले आ रहे हैं वे सभी एक-दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में एक मकान में रहने वाले 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यदि लोग अभी भी नहीं संभले तो हालात और खराब हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ये स्थिति इसलिए खराब हो रही है कि लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद लोग बेतहाशा घरों से बाहर निकल रहे हैं।
सड़कों से लेकर गलियों तक खासकर कॉलोनियों में न सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन हो रहा। लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोग एकत्र होकर तफरी लेने में जुट गए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार अभी तक 10404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है। इनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। बाकी 6762 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 9912 होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं पलवल में कोरोना के दो मामले आए तो दो ठीक भी हुए। कोरोना से संक्रमित एक महिला व उसके बेटे की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TKMlzM
No comments:
Post a Comment