Breaking

Sunday, May 31, 2020

एसोसिएशन ने डीएसपी सिटी 2 को बताया पक्ष, सुरक्षा के उठा रहे कदम

सिविल लाइंस की सबसे पुरानी बॉडी में एक सिविल लाइंस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, जिसके पैटर्न पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़बहमन सहित एरिया के सीनियर मेंबर इस एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, ने शनिवार को बठिंडा के डीएसपी के समक्ष एक शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखा।

एसोसिएशन के प्रधान ई. एसएस कंवर, उपप्रधान अमरिंदर सिंह सिद्धू, महासचिव विनीत मल्होत्रा तथा एक्जीक्यूटिव सदस्य पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल सुखदीप भिंडर ने कहा कि सिविल लाइंस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सिविल लाइंस की सबसे पुरानी गवर्निंग बॉडी है।

आसपास के एरिया में चोरियां व अन्य वारदातें बढ़ने के बाद सिविल लाइंस के एंट्री प्वाइंटों पर गेट लगाने को 8 दिसंबर 2019 के रेजोल्यूशन अनुसार हाल ही में काम शुरू किया गया, लेकिन सिविल लाइन एरिया के कुछ लोगों की इससे असहमति होने पर प्रशासन को शिकायत दे दी।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा की किसी भी सरकारी जगह को एंक्रोच करने की उनकी कोई मंशा नहीं है तथा सीनियर अधिकारी किसी समय भी सिविल लाइंस में इसे चैक कर सकते हैं।

सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने को की पहल : एसोसिएशन

एसोसिएशन के प्रधान ई. एसएस कंवर, उपप्रधान अमरिंदर सिंह सिद्धू, महासचिव विनीत मल्होत्रा तथा एक्जीक्यूटिव सदस्य पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल सुखदीप भिंडर ने कहा कि पिछले कुछ समय से एरिया में कुछ घरों व रोड पर वाहन चोरी की घटनाएं होने पर सुरक्षा के मद्देनजर 8 दिसंबर 2019 को रेजोल्यूशन पास कर एंट्री प्वाइंट्स पर गेट लगाने को मंजूरी दी गई, लेकिन फंड की थोड़ी दिक्कत होने के बाद अब एकमात्र सुरक्षा कारणों के लिए कालोनी के चुनिंदा एंट्री व एक्जिट प्वाइंटों पर गेट लगाने का काम शुरू किया गया है जिसमें 36 मेंबर्स स्वैच्छिक तौर पर सहयोग दे चुके हैं।

इस काम से नाखुश एरिया के कुछ लोगों ने प्रशासन को सरकारी जगह पर कब्जा व हंप आदि बनाने की शिकायत दी। यह गेट दिन में खुले रहेंगे तथा रात को भी आने व जाने को चुनिंदा गेट खुले रखे जाएंगे जहां सिक्योरिटी रहेगी।

शहर की कई बड़ी प्रतिष्ठित एरिया में गेट लगे हुए हैं, जिसके अनुरूप एसोसिएशन काम कर रही है। सिविल लाइंस का कुछ एरिया नीचा होने की वजह से बारिश का पानी घरों में बहुत नुकसान करता था, इसे रोकने को ही कई साल पहले जीटी रोड साइड की ओर सहमति से दो हंप बनाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AqMlOm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages