Breaking

Sunday, May 31, 2020

76.6% लोग लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में इनमें 36% चाहते हैं थोड़ी छूट बढ़ाई जाए

देशभर में लागू 68 दिनों के लॉकडाउन की मियाद रविवार को पूरी हो गई। केंद्र सरकार ने अब चरणबद्ध तरीके से पूरे देश को अनलॉक करने का फॉर्मूला शनिवार को दे दिया है, अब इस फॉर्मूले पर राज्य सरकार क्या कदम उठाएगी यह सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में ही तय होगा। मगर राज्य सरकार के फैसले से पहले दैनिक भास्कर आपको बताएगा कि राज्य की जनता क्या चाहती है।

शनिवार के अंक में हमने पाठकों को ऑनलाइन सर्वे के लिए प्रश्न दिया था कि क्या झारखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। रविवार शाम 5 बजे तक 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस सर्वे में अपनी राय जाहिर की। खास बात ये है कि इसमें से 76.6% लोग लॉकडाउन के पक्ष में हैं। हालांकि इसमें 39.9% तो लॉकडाउन के मौजूदा स्वरूप को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं, जबकि 36.7% चाहते हैं कि लॉकडाउन तो जारी रहे, मगर कुछ रियायतें बढ़ाई जाएं। सिर्फ 23.4% लोग ही लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
76.6% of people in favor of increasing lockdown, 36% want a small discount to be increased


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MmDUGp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages