Breaking

Tuesday, May 26, 2020

रद्द ट्रेनों का रिफंड शुरू, पहले दिन यात्रियों को 8 लाख लौटाए

लॉकडाउन से पहले जिन लोगों ने रेलवे के टिकट बुक करवाए थे, उनका रिफंड रेलवे ने देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को इसकी शुरुआत हुई। पहले ही दिन रेलवे स्टेशन गोलबाग साईड रिजर्वेशन विंडो पर 8 लाख के करीब रिफंड जारी किया गया।

हालांकि रेलवे 25 मई को रिफंड देने की शुरुआत करने वाला था, लेकिन पैसे न होने की वजह से एक दिन देरी से इसकी शुरुआत हुई। फिलहाल रेलवे की तरफ से बुकिंग डिपार्टमेंट में 45 लाख रुपये रिफंड के लिए दिए गए है, ताकि यात्रियों को रिफंड देने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

रिजर्वेशन काउंटर पर जितनी मांग होगी, उसी के हिसाब से वह बुकिंग को डिमांड देंगे, जिसके बाद उन्हें पैसे मिलते रहेंगे। गौरतलब है कि 22 मार्च से लॉकडाउन हो गया था और उससे पहले जिन लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखी थी, उसे रद्द कर दिया गया। लॉकडाउन बढ़ता गया और ट्रेनें रद्द होने का समय भी बढ़ता गया। अब 30 जून तक ट्रेनें रद्द है तो ऐसे में 22 मार्च से 30 जून तक जिनकी रिजर्वेशन थी, रेलवे ने उन्हें रिफंड देना शुरु किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Refund of canceled trains started, returning 8 lakh passengers on first day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c4C07S

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages