Breaking

Tuesday, May 26, 2020

सीफेट ने सब्जियां व फल कीटाणु मुक्त करने को बनाई ओजोन आधारित मशीन

(दिनेश वर्मा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (सीफेट) लुधियाना के वैज्ञानिकों ने फल एवं सब्जियों को कीटाणु और विषाणु मुक्त करने के लिए ओजोन सिद्धांत पर आधारित नायाब मशीन तैयार की है। डॉ. आरके सिंह निदेशक सीफेट की अगुवाई में डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. के नरसइया और सूर्या ने तैयार किया है।

सीफेट के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अन्वेषक डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि मशीन को उपयोग करने के लिए साफ बर्तन में पानी लें। फल-सब्जियों को उसमें भिगो दें। मशीन को ऑन कर टाइमर स्विच के जरिए टाइम सेट करें। ऐसा करते ही ओजोन हवा बननी शुरू हो जाती है। इसको इस मशीन में लगे नोजल पाइप के जरिए बर्तन में डुबो दिया जाता है। इससे फल-सब्जियाें की सतह पर लगे वायरस निष्क्रिय हो जाते हैं। मशीन तैयार करने में ~3500 लागत आई हैं। इसकी जानकारी ciphet.icar@gmail.com से भी ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फल एवं सब्जियों को कीटाणु मुक्त करने वाली मशीन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M0gIh9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages