Breaking

Friday, May 22, 2020

बैंक आज से सोमवार तक बंद, ऑनलाइन लेनदेन ही

लॉकडाउन के दौरान भी खुले रहने वाले बैंक शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। तीन दिनों तक लोग बैंकों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऑनलाइन की सुविधा जारी रहेगी। कैश निकालने के लिए एटीएम खुले रहेंगे। 23 मई को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा। सोमवार को ईदुल उल फितर की सरकारी छुट्टी घोषित हुई है, इसलिए उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। लिहाजा, बैंकों में मंगलवार से ही कामकाज होगा। बैंक प्रबंधनों से संकेत मिले हैं कि इन तीन दिनों में एटीएम भी नहीं भरे जाएंगे।इस वजह से सोमवार तक कई एटीएम खाली हो जाने की अाशंका है। हालांकि अभी लाॅकडाउन और कोरोना संकट के कारण एटीएम का उपयोग भी कम हो रहा है। अफसरों का कहना है कि एटीएम से ट्रांजेक्शन का जो एवरेज चल रहा है। उसके अनुरूप शुक्रवार रात तक सारे एटीएम भर दिए गए तो सोमवार की रात तक इनसे पैसे निकलते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36qv6sh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages