आरोग्य सेतु एप से ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने पर कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने विरोध जताया है। कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केन्द्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप आम जनता के लिए बनाया है। यह एप संक्रमितों की चेतावनी देगा न कि व्यवसाय करेगा। मनमाने व भेदभावपूर्ण तरीके से मार्केटिंग टूल को इस आरोग्य सेतु एप मे जोड़ दिया गया है जो अनुचित है।
बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने सरकार को एक ज्ञापन भी दिया है। जिसमें इसे दवा व्यापारियों के साथ छलावा कहा है। संगठन लम्बे समय से ई-फार्मेसी का विरोध करती आ रही है। उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार के इस नीति के खिलाफ आदेश भी पारित किया है। इसके बावजूद ई-फार्मेसी बिना अनुज्ञप्ति के काम कर रही है। सचिव वीरेंद्र उपाध्याय ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि लाखों दवा कारोबारियों के परिवार उनके कर्मियों के हित में सरकार को आरोग्य सेतु एप से ई-फार्मेसी मार्केटिंग को हटा लेना चाहिए।
अन्यथा जिला से लेकर पूरे राज्य मे बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन आन्दोलन करेगा। ई-फार्मेसी का विरोध करने वालों में कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रभूषण प्रसाद, राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शहवाज हसन, संगठन सचिव प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रवाल, संगठन सचिव पंकज कुमार साहा, सदस्य संजय कुमार झा उर्फ मनी झा, किशोर कुमार भगत, मधुकर कुमार, बरुण कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार दास, अंकित कुमार आहुजा, अमित कुमार अग्रवाल उर्फ सोनू आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZCC38B
No comments:
Post a Comment