Breaking

Saturday, May 23, 2020

हर रोज सैकड़ों लोगों तक पहुंचा रहे खाना, गांव जाने टिकट भी

जरूरतमंद परिवारों को राशन चाहिए या मजदूरों को गांव तक जाने ट्रेन-बस की टिकट खरीदनी हो, समाजसेवी संस्था फौजी के अल्फाज हर रोज ऐसे सैकड़ों लोगोंं की मदद कर रही है। इतना ही नहीं, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कौन सी सावधानियां जरूरी हैं, इस बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही है। संस्था की यह समाजसेवा लॉकडाउन लागू होने से अब तक जारी है। फौजी के अल्फाज संस्था प्रमुख कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुख्य रूप से संस्था का काम देश की सेना के लिए अफसर तैयार करना है। वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संस्था जरूरतमंदों की मदद को आगे आई है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें फूड पैकेट और राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक नगद पैसे भी दिए जा रहे हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों को जिनका लाॅकडाउन के चलते रोजगार छीन गया है। इसके अलावा संस्था लोगों से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवा रही है ताकि लोग सुरक्षित रहें। अब तक संस्था हजारों मोबाइल में एप डाउनलोड करवाया जा चुका है।
संस्था का लक्ष्य आने वाले दिनों में हर रोज 5 हजार लोगों तक मदद पहुंचाने का है। अगर आप भी इसमें मदद करना चाहते हैं तो संस्था की वेबसाइट www.faujikealfaaz.org पर जाकर अनुदान दे सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyday food is reaching hundreds of people, tickets to go to village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ty9YLP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages