प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने रविवार को चारामा ब्लॉक के लखनपुरी कानापोड़ पहुंचकर 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के निर्माण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्री-मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास के मरम्मत कार्य का निरीक्षण भी किया तथा बालक छात्रावास में निर्माणाधीन शौचालय को निर्धारित मापदंड के अनुरूप बनाने के लिए अधिकारियों को कहा।
मुख्य सचिव मंडल ने वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन आदि खेलों के लिए उपयुक्त स्थल का स्वयं चिह्नांकन किया एवं उसके निर्माण के लिए अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा बस्तर संभाग सहित कांकेर जिले के सभी 188 आश्रम-छात्रावासों में बढ़िया टॉयलेट का निर्माण किया जाए। जिले के 10 आश्रम-छात्रावासों को मॉडल बनाने कहा। उन्होंने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग डीडी सिंह, बस्तर संभाग कमिश्नर अमृत खलखो, कलेक्टर केएल चौहान, कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंन्द्र मीणा, नारायणपुर कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसपी एमआर अहिरे, वनमंडलाधिकारी कांकेर अरविंद पीएम, जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NIcaNb






No comments:
Post a Comment