थाना क्षेत्र के छमइलवा गांव स्थित सबस्टेशन के नजदीक विजय पासवान के खेत में सामाजिक वानिकी प्रमंडल गढ़वा द्वारा लगा जलमीनार से बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली। जबकि चोरों ने टंकी में पानी चढ़ाने के बोर में लगे समरसेबल भी चोरी करने की प्रयास किया लेकिन वे उसमें असफल रहे। इस संबंध में गार्ड सुनील सुनील राम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं इसपर पूछने पर लाभुक विजय राम और मनोज राम ने बताया कि इस जगह के लोगों के यह जलमीनार वरदान साबित हो रहा था,जहां इसका उपयोग लोग पीने के लिए करते थे,और उसका पानी से पटवन भी होता था। चोरी की भय से हमलोगों ने जलमीनार में लगे सीढ़ी को हटाकर घर में रख दिया गया था, इसके बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कहा कि विभाग के अधिकारियों से कितने मिन्नतें करने के बाद जलमीनार लगा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38etgfd






No comments:
Post a Comment