Breaking

Monday, June 29, 2020

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा पुराने बस स्टैंड में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते जिला संगठन प्रभारी पीयूष कोसरे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले 15 सालों में सबसे कम होने के बावजूद मोदी सरकार की विफलता के चलते देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। देश की जनता कोरोना से पहले ही परेशान है। जनता को राहत देने के बजाय मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर और परेशान कर रही है। कांग्रेसियों ने विरोध में पीएम की पुतला भी जलाया।
सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, केडी मिश्रा, नितिन पोटाई, गिरवर साहू, कमला गुप्ता, विजय ठाकुर, नीरा साहू, बिरेन्द्र सिंह ठाकुर, चमन साहू ने भी संबोधित करते कहा डीजल पेट्रोल के दामों में जब तक कमी नहीं की जाती कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा। धरना के बाद जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार नीरज कुमार को ज्ञापन तथा आम फल भेंट किया ताकि आमजन को हो रही समस्या के प्रति केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षण हो सके। ज्ञापन में उल्लेख है कि एक मई 2014 को जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रू प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रू प्रति लीटर था। छह सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रू प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रूपए प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी की दी है। छह सालों मेंं भाजपा सरकार ने डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत वृद्धि की है। मूल्य में लगभग 60 प्रतिशत गिरावट हुई इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congressmen protest against increase in petrol and diesel prices


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NCViYg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages