Breaking

Tuesday, June 30, 2020

अंतागढ़ में 159 करोड़ के विकास कार्य होंगे, 17 करोड़ से बनेगा फिल्टर प्लांट

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने 159 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति कराकर क्षेत्र को सौगात दी है। इसे लेकर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अनूप नाग को उनके जन्मदिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है। विधायक ने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट वाटर फिल्टर प्लांट के लिए 17 करोड़ रुपए मंजूर कराए हैं। वहीं पुलिया, हाई मार्क लाइट, मुक्तिधाम एवं अन्य निर्माण पर 4.75 करोड़ खर्च होंगे। 68 लाख रुपए से शहर में पेयजल के लिए बोर खनन होगा।
कांग्रेसी कार्यकर्ता बाप्पा गांगोली, इंद्रजीत विश्वास, देवजीत कुंडू, अमिताभ भट्टाचार्य, सु प्रकाश मल्लिक, पंकज साहा, सोमेन मंडल, रतन राय, सूरज विश्वास, राजदीप हलधर, केनाराम, अनिमेश चक्रवर्ती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग ने सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य अपने क्षेत्र में स्वीकृत कराए हैं,जो एक बड़ी उपलब्धि है। एक जुलाई को अनूप नाग का जन्मदिन है। इस अवसर पर कोई कार्यक्रम कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित नहीं किया गया है। हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उनका आभार करेंगे। वहीं विधायक अनूप नाग ने कहा क्षेत्र की जरूरत के अनुसार राज्य सरकार के मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से मिलकर 159 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति कराई गई। इससे क्षेत्र को एक नया आयाम मिलेगा।

इन विकास कार्यों को मिली है स्वीकृति
विधायक ने पखांजूर में वाटर फिल्टर प्लांट लागत 17 करोड़, सामुदायिक भवन रंगमंच, सीसी रोड, पुलिया, हाई मार्क लाइट, मुक्तिधाम एवं अन्य निर्माण कार्य 4 करोड़ 75 लाख रुपए जारी किया गया है। वहीं नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य 13 नग 1 करोड़ 88 लाख, प्रतापपुर जलाशय नहर लाइनिंग कार्य 1 करोड़ 67 लाख, किसानों को कृषि के लिए 110 बोर खनन 1 करोड़ 65 लाख खर्च होंगे। पीवी 42 जलाशय नहर लाइनिंग कार्य, 21 देवगुड़ी निर्माण पर 1 करोड़ 5 लाख, पीवी 21 जलाशय मरम्मत पर 87 लाख, अंतागढ़, कापसी और कोयलीबेड़ा में 85 लाख से मॉडल छात्रावास निर्माण होगा। पेयजल के लिए बोर खनन कार्य 68 लाख सहित कुल 1 सौ 59 करोड़ की स्वीकृत कराई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
159 crore development works to be done in Antagarh, 17 million filter plant to be built


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BtbI2O

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages