Breaking

Tuesday, June 30, 2020

अपराधियों ने विहिप के प्रखंड अध्यक्ष को मारी गोली, घायल

डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी बाजार में शाम करीब 5.30 बजे जैरागी निवासी विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सह संवेदक 50 वर्षीय संजय साहू को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। संजय साहू की कमर में गोली लगी है। गोली कमर में ही फंसी है। सर्जरी के लिए संजय साहू को प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में कराकर गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजय साहू गोली लगने के बाद भी अपने से गाड़ी से हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे।

प्राथमिक उपचार के बाद संजय साहू ने बताया कि वे साप्ताहिक बाजार में समी का पेड़ खरीद रहा था। उसी समय बाइक से तीन लोग आए। उसमे से एक बाइक से उतरकर मेरे पीछे से पीठ में गोली चलाई। जिससे मुझे गोली लग गयी। गोली मारने के बाद बाजार के पूरब देवी मंदिर की और भाग निकले। घटना को अंजाम देने के लिए दो लोग ही बाइक से आए थे और एक पैदल ही भगा। गोली मारने वाला लाल टी शर्ट पहना हुआ था और बैग पकड़ा हुआ था।

मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया और 30 -40 लोगो ने अपराधी का पीछा किया। लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोशन खलखो ने बताया कि कमर के ऊपरी हिस्सा में गोली फंसी है। खून ज्यादा नहीं निकला है। सर्जरी के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर अनूप बी पी केरकेट्टा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Criminals shot VHP block president, injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NFvCKy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages